गणतंत्र दिवस शिविर-2024 में “प्रधानमंत्री का बैनर” किसने जीता

गणतंत्र दिवस शिविर-2024 में "प्रधानमंत्री का बैनर" किसने जीता

Are you know that Who won the “Prime Minister’s Banner” in Republic Day Camp-2024 : दोस्तों , आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस शिविर-2024 कार्यक्रम में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र के जत्थे ने लगातार तीसरी बार हैट्रिक बनाते हुए जीतने में सफलता प्राप्त की है।

क्या मिलता है प्रधानमंत्री का बैनर जीतने वाली टीम को

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र के जत्थे में शामिल 122 कैडेट वाले महाराष्ट्र निदेशालय दल ने ढेर सारी ट्रॉफियां और प्रशंसा/पदक जीतने के अलावा कुल मिलाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी-2024) में चैंपियंस ट्रॉफी और प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर जीता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेता टीम राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र को चैंपियंस ट्रॉफी और प्रधानमंत्री का बैनर देकर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र ने कितनी बार जीता है ?

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र के अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह, विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) ने ख़ुशी जताते हुए जानकारी दी कि , “गणतन्त्र दिवस शिविर (आरडीसी) बैनर प्रतियोगिता को अब तक 20 बार और पिछले तीन वर्षों से लगातार जीतना एक शानदार उपलब्धि है।

Who won the "Prime Minister's Banner" in Republic Day Camp-2024. The National Cadet Corps (NCC) Directorate Maharashtra contingent consisting of 122 cadets won the Champions Trophy and Prestigious Medal at the Republic Day Camp (RDC-2024)

उन्होंने एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र की पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के लिए बधाई दी है।

योगेंद्र सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को महाराष्ट्र की सरकार भी लगातार समर्थन और विशेष सहयोग देती रही है , इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को भी धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *