ज़्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से एक व्यक्ति की गई जान – Zyaada Energy Drink Peene Se Ek Vyakti Ki gai Jaan

Zyaada Energy Drink Peene Se Ek Vyakti Ki gai Jaan :

Zyaada Energy Drink Peene Se Ek Vyakti Ki gai Jaan : आजकल लोग टेलीविजन और समाचार पत्रों में आने वाले विज्ञापनों से प्रभावित होकर एनर्जी ड्रिंक का खूब सेवन कर रहे हैं।

एनर्जी ड्रिंक पीने वालों में युवाओं और किशोरों की संख्या काफी मात्रा में है। इसका सेवन आजकल स्टेटस सिम्बल भी बन गया है जिसको पीने वाले अपने आपको हाई क्लास दिखाने का दिखावा करते हैं।

फिलीपीन्स के मिंगलानिल्ला क़स्बे में 33 साल के एक मजदूर रेगी अबाद की ज्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से आज मौत हो गई है।

Zyaada Energy Drink Peene Se Ek Vyakti Ki gai Jaan

फिलीपींस की मशहूर न्यूज़ वेबसाइट Philnews.ph के अनुसार यह मज़दूर लगातार एनर्जी ड्रिंक का सेवन करता आ रहा था जिसके कारण उसकी किडनी और लीवर ख़राब हो गए थे , आज सुबह उसके पेट में बहुत तेज दर्द हुआ जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि एनर्जी ड्रिंक के अत्यधिक सेवन के कारण किडनी और लीवर क्षतिग्रस्त होने से रेगी अबाद नाम के इस निर्माण श्रमिक की मृत्यु हुई है।

क्या है एनर्जी ड्रिंक

एनर्जी ड्रिंक एक ऐसा पेय या ड्रिंक पदार्थ है जिसमें आमतौर पर कैफीन, विटामिन, अमीनो एसिड और शूगर जैसे तत्व होते हैं, जो एनर्जी और अलर्टनेस में टेम्परेरी वृद्धि प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

इन पेय पदार्थों की बिक्री अक्सर फिजिकल और मेन्टल परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए की जाती है, और ये विभिन्न टेस्ट और फ्लेवर्स में आते हैं।

माना जाता है कि लोग अक्सर थकान से निपटने या अपनी ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं, खासकर ऐसे समय में जब उन्हें ज्यादा समय जागते रहने और ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है।

कुछ लोग जैसे कि देर तक काम करने या पढाई के समय, खेल गतिविधियों या सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं।

कहा जाता है कि इनका कभी -कभी सीमित मात्रा में सेवन किया जा सकता है जबकि अत्यधिक सेवन से इनमें कैफीन और चीनी की उच्च मात्रा के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

ज़्यादा एनर्जी ड्रिंक से शरीर पर क्या असर पड़ता है ?

Zyaada Energy Drink Peene Se Ek Vyakti Ki gai Jaan

क्योंकि एनर्जी ड्रिंक में कैफीन काफी मात्रा में होता है और अत्यधिक कैफीन के सेवन से घबराहट, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और सोने में कठिनाई हो सकती है।

कुछ मामलों में, यह दिल की धड़कन या अनियमित दिल की धड़कन का कारण भी बन सकता है, खासकर हार्ट की बीमारी वाले व्यक्तियों में।

रेगी अबाद ने कौन सा एनर्जी ड्रिंक पिया था ?

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह (3 मई, 2024) एक रेगी अबाद नाम के जिस श्रमिक की मृत्यु ज्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से हुई है , वह लाल और पीले रंग के एनर्जी ड्रिंक का काफ़ी मात्रा में लगातार सेवन करता आ रहा था , इसी की ज्यादा डोज़ लेने से उसके किडनी और लीवर खराब हो गए थे।

मृतक रेगी चार बच्चों का पिता था और फिलीपींस देश के मिंगलानिला टाउन में एक निर्माण श्रमिक था, जो वेलेहर्मोसो टाउन में रहता था।

मृतक रेगी अबाद का फ़ाइल फोटो

उनकी सहकर्मी एडिथा बेनिगे के अनुसार, ऐसा कोई दिन नहीं था जब उन्होंने पीले और लाल रंग के एनर्जी ड्रिंक नहीं पीते थे। वह नियमित रूप से कई -कई बोतल एनर्जी ड्रिंक की पीता था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित को गंभीर पेट दर्द के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से उसकी किडनी और लीवर खराब हो गए हैं। अस्पताल में रेगी अबाद की मौत हो गई।

अमिताभ बच्चन भी विवादों में रह चुके हैं कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन को लेकर

भारत के दर्शकों को भी याद होगा कि कुछ समय पहले बॉलीवुड के शहंशाह ने भी एक कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन करना बंद कर दिया था , चर्चा थी कि इसके पीने से उनका लीवर खराब हो गया था।

अमिताभ बच्चन एक समय मैगी का भी विज्ञापन कर किया करते थे। लेकिन कुछ समय पहले ही मैगी की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के चलते अमिताभ बच्चन भी कटघरे में आ गए थे।

दरअसल, यह मैगी स्वास्थ्य के हानिकारक होने की वजह से अभिनेता से लोग नाराज थे कि वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पाद का विज्ञापन और प्रचार क्यों कर रहे हैं।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड का विज्ञापन कर मुश्किल में फंस चुके हैं।

इस प्रोडक्ट की सेल बेहिसाब बढ़ी थी, लेकिन बाद में इस पर केस कर दिया गया कि इसमें कीटनाशक का इस्तेमाल होता है,जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

ऐसे में कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से बिग बी को काफी विरोध झेलना पड़ा था।

एक चॉकलेट ब्रांड का विज्ञापन करने पर भी बिग बी को नुकसान झेलना पड़ा था। दरअसल, अमिताभ साल 2003 में इस चॉकलेट के ब्रांड एंबेसडर बने थे।

इस दौरान चॉकलेट के पैकेट में कई जगह कीड़े पाए गए, जिसके बाद यह ब्रांड विवादों में गिर गया। ऐसे में इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से अमिताभ बच्चन को भी काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी थी।

इन सबके अलावा बीते दिनों एक पान मसाला ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने पर फैंस के विरोध करने पर हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी अभिनेता को भी काफी ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें : विजार्ड ऑफ ओज़’ रूबी चप्पल चुराने वाला मरने वाला चोर जेल जाने से बच जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *