16 अप्रैल को संचालित होंगी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के रद्द हुए विषयों की परीक्षा -Board Exam

board exam

Board Exam : चंडीगढ़ , 12 अप्रैल – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण जिला नूंह के 03 परीक्षा केंद्रों की रद्द हुई विषयों की पुन: परीक्षाओं का संचालन 16 अप्रैल, 2024 को जिला मुख्यालय, नूंह पर करवाया जा रहा है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र आरोही मॉडल व.मा.वि., रेवासन, नूंह की रद्द हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी विषय की पुन: परीक्षा हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05(बी-2) परीक्षा केन्द्र पर 16 अप्रैल, 2024 को संचालित करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., बाडेड, फिरोजपुर झिरका, नूंह की रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) अंग्रेजी कोर विषय तथा रा.व.मा.वि., उडाका, नूंह की रद्द हुई इतिहास विषय की पुन: परीक्षाओं का संचालन परीक्षा केन्द्र हिन्दू व.मा.वि., नूंह-05 (बी-2) पर 16 अप्रैल,2024 को करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्र्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा।

इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें।

सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षार्थी अधिक जानकारी हेतु अपने सम्बन्धित विद्यालय में समय रहते सम्पर्क करें।

Read Also : World Kabaddi Day-विश्व कबड्डी दिवस पर कहाँ होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *