Chief Minister launched “Haryana Trust Based Reading Mobile App” : चंडीगढ़ , 1 फरवरी – हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर विश्वास करते हुए उन पर ही छोड़ दिया है कि वो अपना बिजली का बिल मासिक आधार पर भरना चाहते हैं या द्विमासिक।
Haryana Trust Based Reading Mobile App Launched
यही नहीं उपभोक्ता अपनी खर्च की गई बिजली का बिल भी ऑनलाइन एक ऐप के माध्यम से घर बैठे भर सकेंगे। इस “हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप” का आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज शुभारंभ किया है।
इन चार जिलों में पायलेट तौर पर शुरू होगी ‘हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग’
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आज हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप का शुभारंभ ( Haryana Trust Based Reading Mobile App) किया। यह मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम के ‘हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग’ के आधार पर बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि यह हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप प्रथम चरण में पायलट आधार पर पंचकुला, करनाल, महेन्द्रगढ और हिसार जिलों में शुरू की जा रही है।
इससे 10 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अगर यह पायलट कामयाब रहा तो शेष राज्य में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।
हरियाणा में उपभोक्ता की मर्जी होगी वह मासिक बिल भरेगा या द्विमासिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में बिजली का बिल 2 महीने में एक बार जारी किया जाता है। अनेक बिजली उपभोक्ता 2 महीने का बिल एक बार में भरने में वित्तीय परेशानी महसूस कर रहे थे , ऐसे उपभोक्ता चाहते थे कि बिल प्रतिमाह मिले।
उनकी मांग पर बिल का विकल्प चुनने के लिए यह ऐप (Haryana Trust Based Reading Mobile App) बनाई है। इसके माध्यम से उपभोक्ता द्विमासिक अथवा मासिक बिल का चयन कर सकता है।
बिजली बिल भी खुद ही बनाएंगे उपभोक्ता
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली का बिल बनाने का काम भी बिजली उपभोक्ता के हाथ में देने का निर्णय लिया है।
इस एप का उपयोग करके उपभोक्ता स्वयं अपने बिलिंग शेड्युल को द्विमासिक से मासिक में बदल सकता है और स्वयं ही अपने मीटर की वर्तमान रीडिंग दर्ज करके अपना बिजली बिल ऑनलाइन उत्पन्न कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इसी मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान भी कर सकता है।