FASTag के लिए अपना KYC कैसे अपडेट करें ,Last Date 31 January

How to Update Fastag KYC online

How to update your KYC for FASTag : दोस्तों , Fastag को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही एक बहुत बड़ा फैसला लिया था कि एक गाडी के लिए लिया गया फास्टैग उसी गाड़ी के लिए मान्य होगा, दूसरी गाडी के लिए नहीं।

पहले कुछ लोग एक ही FASTag को अपनी दूसरी गाड़ियों के लिए भी यूज करते थे, अब ऐसा नहीं चलेगा , 31 जनवरी 2024 यानी आज से हर गाडी के लिए अलग – अलग FASTag लेना होगा और साथ KYC भी करवानी होगी।

घर बैठे ख़ुद ही FASTag का KYC कैसे करें – How to update your KYC for FASTag

भारत सरकार के इस फ़ैसले से गाड़ी मालिकों के हाथ पांव फूलने लगे हैं और पता कर रहे हैं कि घर बैठे कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी के FASTag का KYC कैसे अपडेट (How to update your KYC for FASTag ) करवा सकता है। आपको बता दें कि अगर आपके पास गाडी है तो आपको फास्टैग का समय के साथ KYC करना होगा।

घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ही फास्टैग अपडेट कर सकते हैं और ऑनलाइन जाकर इसे अपडेट भी कर सकते हैं। फास्टैग एक्टिव रखने के लिए आपको तुरंत KYC कर लेनी चाहिए और ऑनलाइन जाकर जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। सबसे पहले तो फास्टैग को घर बैठे अपडेट करने के लिए आपको लॉगइन करना होगा।

कब है last date FASTag का KYC करने की

मैंने पहले ही बताया है कि अगर आप Fastag का यूज करते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखना होगा। एक गलती की वजह से आपका Fastag बंद हो सकता है।

लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है। आज का दिन आपके पास ही अब भी FASTag का केवाईसी करवा सकते हैं , अगर आज भी लापरवाही बरती तो कल से आपको अपनी गाडी टोल प्लाज़ा से लेकर परेशानी का सामना जरूर करना पद सकता है।

खास बात है तो यह कि आपको Fastag Recharge करने के लिए घर या ऑफिस से बाहर कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही इसके बारे में चेक कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन जाकर इसे अपडेट भी कर सकते हैं। एक बार अपडेट होने के बाद आपका Fastag Active हो जाएगा।

भारत सरकार के सड़क विभाग के अधीन आने वाले NHAI ने कहा था कि बैंलेस पूरा है, लेकिन केवाईसी नहीं की तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों की ओर से निष्क्रिय कर दिए जाएंगे। इसमें बैंकों का कसूर नहीं है , उनको तो सरकार के आदेशों का पालन करना होगा।

ऐसे में अगर आप भी अपना फास्टैग एक्टिव रखना चाहते हैं तो तुरंत KYC कर लेनी चाहिए। ऐसे में आपको ऑनलाइन जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

ऑनलाइन FASTag का KYC कैसे करें

आपको हम यहाँ स्टेप बाई स्टेप FASTag को ऑनलाइन अपडेट अथवा एक्टिव करने के प्रक्रिया समझाएंगे , उसको ध्यान से देखकर फॉलो करें। सबसे पहले आपको फास्टैग को घर बैठे अपडेट करने के लिए आपको FASTag की ऑनलाइन वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।

यहीं पर आपको FASTag के Homepage पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन्हीं में से एक ऑप्शन लॉगइन का भी दिखाई देगा। इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ऐसे में आपको पासवर्ड नहीं पता है तो OTP की मदद से भी आप लॉगइन कर सकते हैं।

यहीं पर आपके मोबाइल पर OTP आ जाएगा। इसके बाद आपको आगे के स्टेप्स फॉलो करने होंगे। हाँ , आपको यह बता दें कि KYC Update करने के लिए आपको कोई भी सरकारी आईडी आधार कार्ड , पेन नंबर , ड्राइविंग लाइसेंस या आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपका पहचान पत्र आदि की जरुरत पड़ेगी , जिसकी मदद से आपके लिए KYC Update करना आसान हो जाएगा।

कौन -कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी FASTag KYC Update में

Which documents are required to complete FASTag KYC : अपनी गाडी के FASTag के KYC को अपडेट करने में जिन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उनमे जिस गाडी का फास्टैग KYC कर रहे हैं उसकी रेजिस्ट्रेशन की कॉपी , एक पहचान पात्र , घर के पता का प्रूफ और आपका एक पासपोर्ट फोटो।

इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर बैठें और फिर घर से ही ऑनलाइन अपने FASTag KYC को अपडेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *